देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे है। वहीं, ब्रिटेन से कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में अपना पैर पसारने लगा है। आज भी 12 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
भारत सरकार के लिए अब डबल चुनौती बन गई है। इसी बीच, भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है कि आज देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है।
क्योंकि कोरोना वैक्सीन पर अधिकारियों की बैठक हो रही है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read Oxford की AstraZeneca वैक्सीन को Britain में मंजूरी
कोरोना वैक्सीन की मंजूरी और ट्रायल को लेकर भारत में कई दिनों से चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि देश के चार राज्यों में हाल ही में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया है।
हो सकता है कि नए साल से पहले देशवासियों को कोरोना को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है।
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर निर्णय होगा।
आज ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मंजूरी मिली, जिससे संभावना जताई जा रही है कि कोविशील्ड वैक्सीन को भी मंजूरी दी जा सकती है क्योंकि ये वैक्सीन भी ब्रिटेन की वैक्सीन से जुड़ी हुई है।
इसलिए भारत में ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि बुधवार को ही ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।