महम(राज कुमार): महम चौबीसी के गांव बलम्बा में ग्रामीण गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जलघर पर प्रदर्शन किया और बताया कि जलघर की ना चारदीवारी है ना मुख्य गेट है। जलघर में दिनभर आवारा पशु घूमते हैं। चारदीवारी टूटने के कारण बाहर का गन्दा पानी जलघर के टैंकों में भर जाता है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सप्लाई लाइन भी जगह-जगह लीकेज हैं, जिसकी वजह से गलियों का गन्दा पानी सप्लाई में आता है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा ने गांव को गोद लिया था और गांव के जलघर को लाखों रुपए की सहायता से सुधार करने की बात कही थी लेकिन हालात यह है कि जलघर के फिल्टर भी खराब पड़े हैं। सीधा गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जलघर की सफाई करवाकर ग्रामीणों को साफ सुथरा पीने का पानी देने की गुहार लगाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

