Vinesh Phogat: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मेडल मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) कोर्ट ने बुधवार रात को बड़ा फैसला सुना दिया है। CAS ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की अपील को खारिज कर दिया है यानी कि विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। इस मामले में इससे पहले 13 अगस्त को फैसला आना था, लेकिन बाद में इस फैसले को 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।
Read Also: भारतीय ओलंपिक दल ने की राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
बता दें, बीते दिन मंगलवार को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) प्रकरण में CAS कोर्ट ने अपना फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया था। जिसेक बाद महावीर फोगाट ने कहा था कि तारीख पर तारीख मिल रही है और हमारा अनुरोध है कि CAS कोर्ट 16 अगस्त को अगली तारीख न दे। मगर CAS कोर्ट ने 16 अगस्त की बजाय आज यानी 14 अगस्त को ही अपना फैसला सुना दिया है। जिसके बाद IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि हम विनेश के साथ हैं और अब आगे के विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है, कि महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया था,इसी वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से देश को गोल्ड की उम्मीद थी। 6 अगस्त को विनेश ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी। शानदार प्रदर्शन करने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन विदेश के डिस्क्वालीफाई होने के बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
