Viral video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहती है.कभी हंसी मजाक की वीडियो तो कभी क्रिएटिविटी की तो कभी देशी जुगाड़ तो कभी स्टंट वीडियो. कुछ वीडियो तो ऐसी होती है जिन्हे देख लोगों के होश उड़ जाते है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो (Viral video) ऐसी होती है जिनकी कल्पना भी नही की जा सकती.कुछ वीडियो ऐसी होती है जिन्हे देख लोगों का दिल और दिमांग दोनों खुश हो जाता है और कुछ ऐसी होती है जिसे देख गुस्से से लोगों लाल-पीले हो जाते हैं
Read also-Rajasthan: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम जा रही कार की हुई ट्रक से टक्कर, छह लोगों की मौत
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया.इस वायरल वीडियों में आप देख सकते हैं कि शक्स जमीन पर गैस चुल्हा रखकर चाय बना रहा है. उसकी चाय बन रही होती है और वो साइट में ग्लास के ऊपर छन्नी रखकर बैठा है. इसी बीच वो अपने पैर से जूता निकालने लगता है और फिर उसी जूते से पतीले से चाय निकालता है और छन्नी से ग्लास में छान लेता है. उसे ऐसा करते देखकर हर कोई हैरान है
Read also – Meerut Building Collapse: मेरठ में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत, कई दबे
लोगों ने दी तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं-आपको बता दे कि ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर armaan.tawer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 6.4 करोड से ज्यादा लोग देख चुके है. और 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. हर दिन ये वीडियो तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं. लोग इस वायरल वीडियो को देख तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है और लोग इस शख्स खुब भरःभर गालियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये कितना गंदा है तो किसी ने उसे बदतमीज़ कहा. बहुत से लोगों ने खाने-पीने की चीज़ बर्बाद करने के लिए उसे उल्टा-सीधा कहा है.sangitastar नाम की यूजर ने लिखा कि यार गुस्सा तो इतना आ रहा है कि जोर से गाली दूं पर बहुत सारे लोगों ने दे रखी है मैं क्यों अपना मुंह गंदा करूं