सोशल मीडिया भी गजब का प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह का तड़का मिलेगा कभी इमोशनल तो कभी धासू डांस तो कहीं सिंगिग का सूरमा मिल जाएगा तो कभी किसी बच्चें की मासूमियत देखने को मिलती है साफ तौर पर कहा जाए तो यहां अजब गजब सारा मसाला मिल जाएगा। तो इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप किसी भी मूड में हो लेकिन खुद को हसने से नही रोक पाएगें इतना ही नहीं इस वीडियों को आप अपने दोस्तों को भी शेयर करने से नही रोक पाएगें….. Viral video aaj ka
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सपेरा किसी दुकान में खड़े होकर बीन बजा रहा होता है ठीक उसी समय पर दुकान से एक लड़का नागिन डांस करता हुआ बाहर निकलता है, एक पल को सभी को ऐसा लगा कि वो लड़का सच में नागिन बनने वाला है औऱ सपेरा भी बीन बजाने में इतना तल्लीन में था कि बीन बजाना जारी रखा लेकिन अगले ही पल सपेरा भी डर गया भाग खड़ा हुआ, मौके पर मौजूद लोग भी पूरा माजरा देख हैरान हो गए।
Read also: साल 2022 का आखिरी ‘मन की बात’ एपिसोड, रहा खास
सपेरा के तब सास में सास आई जब बीन पर डांस कर रहा युवक कुछ दूर चलकर हंसता हुआ वापस आता है । लड़के कि एक्टिंग इतनी गजब की थी मौजूद सभी लोग धोखा खा गए । जिन लोगो ने ये कहानी सुन रखी है कि उनके तो पैरं तले जमीन ही खिसकने वाली थी , लेकिन बैरहाल ये सिर्फ मजाक ही था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

