इस्लामी मर्द क्यों रखते हैं लाल और नांरगी दाढ़ी, क्या है इसके पीछे का राज ?

Islam,Quran,islam religion,Muslim, musalman dadhi lal, Muslims red color beard,,इस्लाम, मुस्लिम, पैगम्बर मुहम्मद, शरीया कानून, लाल दाढ़ी, मुस्लिम अपनी दाढ़ी का रंग लाल क्यों रखते हैं, कुरान, अल्लाह"

Viral Video : इस्लाम धर्म में आपने देखा होगा कि ज्यादातर इस्लामी मर्द अपनी दाढ़ी को लाल और नारंगी रंग की रखते हैं लेकिन लाल और नारंगी रंग क्यों रखते हैं ये सवाल आपके मन में जरूरी आया होगा.इसी सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएगें.

इस्लाम धर्म में दाढ़ी को लाल और नारंगी रखना सुन्नत का काम होता है.ऐसी मान्यता हैं कि मुसलमानों में दाढ़ी रखने का मतलब इस्लाम के आदर्शों का पालन करना है जोकि ही बेहद ही सुन्नत और आदर्श का काम होता है. वहीं लंबी दाढ़ी रखना उनके लिए ब्रह्माचार्य का प्रतीक माना जाता हैं.

Read also- हरियाणा में BJP ने जारी की दूसरा लिस्ट, 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान

इस्लाम धर्म में दाढी रखने को लेकर अलग-अलग मता है कि वह दाढ़ी रखने से आप बाकि काफिरों से अलग दिखते है. वही इस्लाम में दाढ़ी रखने को लेकर ये भी मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद के आदेशो को अमल करना हैं. इसलिए इस्लाम धर्म के मर्द लाल और नांरगी रंग की दाढ़ी रखते है.

लाल या नारंगी रंग की ही क्यों- ज्यादातर मुस्लिम अपनी दाढ़ी को लाल या नारंगी रंग में कर लेते हैं. वहीं माना जाता है कि इस्लाम धर्म में लाल या नारंगी रंग की दाढ़ी की शुरुआत पैगंबर मोहम्मद ने की थी. वहीं इस्लाम धर्म में इस तरह की कोई धार्मिक मान्यता नहीं हैं. दाढ़ी को रंगने का पसंद हर किसी का अपना व्यक्तिगत फैसला हो सकता है. इस्लाम धर्म में इससे जुड़े कोई भी नियम नहीं हैं. लोग सौंदर्य के चलते अपने बालों और दाढ़ी को रंगा करते हैं.

Read also- हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP ने दूसरी लिस्ट की जारी, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

ये कोई प्राकृतिक रंग नहीं होता- लंबाई और रंग को लेकर इस्लाम धर्म दाढ़ी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है, लेकिन इसकी लंबाई और रंग को लेकर किसी भी तरह का कोई विशेष निर्देश नहीं हैं. वहीं ये कोई प्राकृतिक रंग नहीं होता बल्कि मुस्लमान मेहंदी का इस्तेमाल करके अपनी दाढ़ी का रंग बदल लेते हैं. वहीं ज्यादातर फिल्म, टीवी, सीरियल में मुस्लिम लोगों को ऐसे ही लाल दाढ़ी के साथ दिखाया जाता है. जिससे लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही दिखते है, लेकिन ऐसा नहीं है. सारे मुस्लमान ऐसे नहीं होते है…Viral Video

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *