विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, शो छोड़ने की वजह कर देगी हैरान

Vishal Dadlani: 

Vishal Dadlani: गायक विशाल ददलानी ने कहा कि वे छह साल तक ‘इंडियन आइडल’ का जज रहने के बाद अब इस रियलिटी शो को छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए से गायक ने यह जानकारी दी।सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो में ददलानी रियलिटी शो के अपने साथी जजों श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ नजर आए।

Read also-सहारनपुर में कैश ले जा रहे व्यक्ति की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या

विशाल ददलानी हुए भावुक-  ददलानी ने कहा, ‘‘मेरे पास बस इतना ही है दोस्तों। लगातार छह सीजन के बाद आज रात ‘इंडियन आइडल’ में जज के तौर पर मेरा आखिरी ‘एपिसोड’ है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी याद आएगी। श्रेया, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान, अभिशा समेत पूरी निर्माता टीम, विलास, पाक्या, कौशिक (पिंकी) और सभी सह-जज, गायक और संगीतकार सभी का शुक्रिया।’’

Read also-Karnataka Politics: एक्शन में कर्नाटक सरकार, घटिया दवाई निर्माता के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया शेयर- उन्होंने कहा, ‘‘अब संगीत तैयार करने, संगीत समारोहों में भाग लेने और कभी मेकअप नहीं करने का समय आ गया है। जय हो।’’ ‘एक जुनून’, ‘झूमे जो पठान’, ‘सेल्फी ले ले रे’, ‘धूम अगेन’ और ‘बलम पिचकारी’ जैसे गीतों के लिए जाने जाने वाले ददलानी ने कहा कि वह हर साल छह महीने तक ‘मुंबई में फंसे’ नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा, ‘‘अलविदा यारो, सीजन-6 में जितना मजा किया उससे भी ज्यादा याद आएगी। इस कार्यक्रम की बदौलत हक से ज्यादा प्यार मिला है। इस रियलिटी शो में विशाल बतौर जज 2018 में शामिल हुए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *