छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कल होगा। मतदान की प्रक्रिया को देखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान दलों को भी मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। खैरागढ़ में 291 मतदान केन्द्र में वोट मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
निर्वाचन विभाग ने मतदातों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 283 मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र बनाये हैं। इन मतदान केंद्रों में 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील और 133 सामान्य मतदान केंद्र हैं। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ–साथ पैरा कमांडोज को भी तैनात किया गया है।
Read Also गुरुग्राम में अस्पताल से सैंपल कलेक्शन के लिए ड्रोन का प्रयोग करना एक लैब को पड़ा भारी
इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए बीएलओ सुविधा केन्द्र बनाया गया है। महिला मतदाताओं के लिए संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। संगवारी मतदान केंद्रों में अधिकारी–कर्मचारी सभी महिलाएं ही रहेंगी। खैरागढ़ सीट पर 2 लाख 11 हजार 516 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
मतदान के एक दिन पहले तक राजनितिक पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मतदाताओं में कांग्रेस पार्टी के प्रति उत्साह से कांग्रेस के जीत का अनुमान है। इसका सबसे बड़ा कारण सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में किये गए जनहित कारी काम और योजनाएं हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
