दिल्ली में जल संकट से मचा कोहराम,बांसुरी स्वराज ने जल संकट को लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

Water Crisis in Delhi
Water Crisis in Delhi:बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में जल संकट के लिए एएपी सरकार जिम्मेदार है।पीटीआई  से बातचीत में  उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी पर्याप्त है। जल संकट प्राकृतिक नहीं है। इसके लिए एएपी (AAP) जिम्मेदार है क्योंकि उनका काम करने का इरादा नहीं है।

Read also-अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सिंघम थ्री’Box Office पर मचाएंगी धमाल,जानें कब होगी रिलीज

बीजेपी सांसद बासुरी स्वाराज ने कहा कहते हैं नियत ठीक हो तो नीति भी बदल जाती है। लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार की नियत ही नहीं है काम करने की। वो तो बैठकर केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की सरकार ने याचिका दायर करी थी जिसमें उनको सुप्रीम कोर्ट ने जबरदस्त फटकार लगाई है। और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उनसे पूछा कि इनलीगल टैंकर माफिया का ऑपरेशन यहां पर हो रहा है, आप उसमें क्या कर रहे हैं।

40 परसेंट से ज्यादा पानी दिल्ली में बर्बाद हो रहा है, उसके लिए आम आदमी पार्टी क्या कर रही है। और उनको इस बात पर भी फटकार पड़ी कि उन्होंने छिपाया ये फैक्ट की यमुना बोर्ड के समक्ष पहले ही याचिका दायर कर चुके थे। उन्होंने झूठ बोला कि हिमाचल प्रदेश के पास सरप्लस पानी है। हिमाचल ने कहा कि उनके पास कोई सरप्लस पानी नहीं है। हरियाणा पर्याप्त पानी दिल्ली में छोड़ रही है। दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है। ये जो पानी का संकट बना है, ये प्राकृतिक नहीं है। ये आम आदमी पार्टी की देने है क्योंकि उनकी नियत ही नहीं है काम करने की। 40 परसेंट से ज्यादा पानी दिल्ली में बर्बाद हो रहा है। क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड का जितना इंफ्रास्ट्रक्चर है वो चरमरा रहा है और जो दिल्ली में ऑपरेट कर रहा है इनलीगल टैंकर माफिया उसकी तो सांठगांठ है आम आदमी पार्टी सरकार के साथ।

Read also-Kuwait Fire:कुवैत अग्निकांड में 40 भारतीयों की दर्दनाक मौत,मजदूरों ने बताया आंखों देखा हाल

बासुरी स्वराज आगे बोलती है कि मार्च के महीने में ही आईएमडी ने ये भविष्यवाणी कर दिया था कि दिल्ली में भीषण गर्मी होने वाली है। ये संकट पहली बार नहीं आया है। 2018 में भी था, 2019 में भी था और 2024 में दोबारा आया है। ये बात भी सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस करी। जो काम इनको महीनों पहले कर देना चाहिए था। इन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार एक निकम्मी सरकार है जो केवल प्रचार, प्रसार और भ्रष्टाचार में लिप्त है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *