Misa Bharti on WB Tain Tagedy:बिहार के पाटलिपुत्र से आरजेडी सांसद मीसा भारती ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की।पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत और करीब 60 घायल हो गए।रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा के मुताबिक, इस टक्कर की वजह मालगाड़ी का सिग्नल की अनदेखी करना था। नतीजतन कंचनजंगा एक्सप्रेस से इसकी टक्कर हो गई, जो अगरतला से सियालदह जा रही थी।
Read also-गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक हुई खत्म, जम्मू-कश्मीर सुरक्षा ग्रिड को दिया सख्त निर्देश
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा राज्य की सरकार को इसको बारीकी से देखना चाहिए, जितने भी रेल मंत्रालय के अधिकारी हैं उनको और मुझे लगता है कि रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेके इस्तीफा दे देना चाहिए कि आज भी इस तरह का हादसा अगर देश में होता है, तो इसकी जिम्मेदारी तो रेल मंत्री जी की बनती है।”
Read also-Indias Unique Temples: ये हैं भारत के अजीब और अद्भुत मंदिर, जहां होती है बुलेट की पूजा, तो कही चढ़ाई जाती है शराब
बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यहां एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम चल रहा है. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो वायरल हो रही हैं इससे स्पष्ट है कि इस हादसे में कुछ लोगों की जान भी गई हैं।
