भारी बारिश से 12 लोगों की मौत, हजारों लोग राहत शिविर में रहने के लिए मजबूर

Weather: 12 people died due to heavy rains, thousands forced to live in relief camps, India Weather, Monsoon Updates, Monsoon in India, India Weather, Monsoon Updates, Monsoon in India, Monsoon Alert, MD Weather forecast, Weather News, #mausam, #weather, #weatherforecast, #WeatherUpdate, #weathernews, #mansoonseason, #mansoon, #IMD, #Tripura, #TripuraNews, #flood, #flood2024-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Weather: त्रिपुरा में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर हो गए हैं, पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग लापता हैं। राज्य में नदियां उफान पर हैं और कई बड़े इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिसकी वजह से 450 राहत शिविरों में 65,400 से ज्यादा लोगों ने शरण ली है।

Read Also: दिल्ली में फिर बनेगा मानसून जैसा मिजाज… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान

बता दें, राजस्व विभाग के सचिव ब्रिजेश पांडे ने कहा कि धलाई, खोवाई, दक्षिण त्रिपुरा, पश्चिम त्रिपुरा, उत्तरी त्रिपुरा और उनाकोटी जिलों में नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। उन्होंने कहा, अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है और दो लापता हैं। घरों, जानवरों, बुनियादी ढांचे और फसलों को नुकसान पहुंचा है। वास्तविक आंकड़े मूल्यांकन के बाद पता चलेंगे।

Read Also: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या है, मिनटों में राज उगलता है अपराधी, ऐसे लगता है सच और झूठ का पता

ब्रिजेश पांडे ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 2,032 स्थानों से भूस्खलन की सूचना मिली है, जिनमें से कई जगहों पर बहाली का काम चल रहा है। उन्होंने कहा, 1,952 जगहों पर सड़कों का कटाव हुआ। केंद्र ने गोमती और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए दो हेलीकॉप्टर मुहैया कराए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। प्रशासन ने खराब मौसम की वजह से राज्य के सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट शुक्रवार यानी आज 23 अगस्त को बंद रखने के आदेश दिए हैं। Weather

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *