Weather: देशभर में बारिश का दौर शुरू हो चुका हैं IMD ने अगले 4 दिन तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.दिल्ली में कल रूक -रूक बारिश हुई और इस बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई जगह यातायात प्रभावित हुआ.जलभराव के कारण यात्रियों को यात्रा करने में भी काफी परेशानी हो रही है.मौसम विभाग ने कश्मीर में शुक्रवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है
Read also- भारी बारिश के कारण हिमाचल में यातायात हुआ प्रभावित , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में बारिश के आसार- दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल यानी 6 जुलाई को दिल्ली में तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार है
Read also- Hina Khan: कीमोथेरेपी से पहले ही हिना खान ने हटाए सिर के बाल, मां को दिया ये भावुक संदेश
यूपी कैसा रहेगा मौसम का हाल – उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपना असली रंग दिखा रहा है। जब से यूपी में मॉनसून ने दस्तक दी है उसके बाद से ही हर दिन बारिश हो रही है। पूर्वी हो या पश्चिमी यूपी दोनों ही इलाकों में बादल झमाझम बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 8 जुलाई तक यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे कि IMD ने यूपी में कुछ जिलों में भारी बारिश, आंधी के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर, चंदौली, देवरिया का नाम शामिल हैं।
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट – मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी भी चलने का अनुमान है