Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में होगा मौसम में बड़ा बदलाव, अगले 3 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी

aaj ka mausam, mausam news in hindi, weather forecast, IMD Alert, Delhi rain, noida rain, rain alert, weather alert, IMD forecast, delhi rain, heavy rainfall alert, delhi rains,delhi floods,delhi red alert,imd red alert in delhi,delhi waterlogging,delhi rain news,weather in delhi, Weather Forecast, IMD Alert, rain today, aaj ka mausam, mausam ka haal, today forecast, IMD Forecast, today Weather, Tomorrow Weather, UP weather, Noida weather, Delhi weather, 23 August weather, mausam ki jankari, aaj ka mausam, Himachal Rain, Himachal Building Collapse, Kullu Parvati River, Shimla Cloudburst, Cloudburst In Himachal Pradesh, Parvati River Flooding, Himachal Pradesh Cloudburst, Himachal Weather Update, Cloudburst in Himachal Pradesh, Cloudburst in Uttarakahnd, kullu, mandi ghansali, Cloudburst, heavy rain, people missing heavy rain delhi to kerala, weather update, mausam, IMD alert, aaj ka mausam, mausam ki jankari

Weather : दिल्ली एनसीर में इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण मौसम भी सुहावना बना हुआ है. और लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल रही है. भारतीय (Weather ) मौसम विभाग मे दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दुसरी तरफ मध्य प्रदेश, राज्यस्थान और गुजरात की बात करें तो IMD ने इन राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.मध्य प्रदेश में तो पहले ही बारिश और बाढ़ की स्थिति बन हुई है.

Read also – हरियाणा से राज्यसभा की BJP उम्मीदवार किरण चौधरी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

IMD ने दिल्ली एनसीआर के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इन तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार गुजरात में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. खासतौर पर अहमदाबाद, भरूच, नर्मदा, वडोदरा, डांग, तापी, दाहोद और पंचमहल में भी बारिश की वजह से मुश्किलें हो सकती हैं.

Read also- छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश

मुंबई के मौसम का हाल- मुंबई में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को अगले पांच दिनों तक समुद्र में ना जाने की अपील की है. उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में भारी बारिश की संभावना है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *