Weather : राजधानी दिल्ली में गुरुवार यानी कल दिनभर लोग उमस से बेहाल रहे। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, शुक्रवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 28 सितंबर को भी मौसम का हाल रिपीट होगा. 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के मौसम (Weather)की बात करें तो बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान न के बराबर हैं.
Read also- राहुल गांधी बोले- हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी स्वीप
गुरुवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम आर्द्रता 92 फीसद और न्यूनतम आर्द्रता 61 फीसद रही। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन कुछ इलाकों में ही मामूली बारिश हुई।
Read also- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला 2024 जयपुर में अपना उद्घाटन भाषण दिया
किन- किन शहरों में होगा बारिश – भारत में महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मॉनसून का अप्रत्याशित कमबैक हुआ है. मायानगरी मुंबई पानी-पानी है. आस पास के कई जिलों में हालात खराब हैं. 27 सितंबर दिन शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में 27 सितंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के कई जिलों में आज शुक्रवार को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.