Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अगस्त सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना साबित हुआ है जहां सामान्य से 60 प्रतिशत बारिश शुरुआती 26 दिनों में ही हो चुकी है। दिल्ली में मंगलवार 26 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।
Read Also: जम्मू संभाग में भारी बारिश! कई इलाकों में तबाही, नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में सामान्य मासिक औसत बारिश 200.8 मिलीमीटर होती है, जबकि इस महीने अब तक शहर में 321.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल दिल्ली में अगस्त महीने में कुल 390.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो दीर्घावधि औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी। दिल्ली में पिछले साल अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 30 अगस्त को बना था। आंकड़ों के मुताबिक शहर में जून में सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश (243.3 मिमी) और जुलाई में लगभग सामान्य वर्षा (203.7 मिमी) दर्ज की गई।
इस महीने में अब तक 12 दिन बारिश हुई है, और यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाली मौसमी औसत वर्षा समय से पहले ही हो चुकी है। मानसून का मौसम एक जून से 30 सितंबर तक होता है। दिल्ली में मानसून ने जून के अंत में दस्तक दी थी और तब से अब तक 700 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे यह 774.4 मिलीमीटर की सालाना बारिश के करीब पहुंच गया है। Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में 15.5 मिमी तक वर्षा को ‘हल्की’, 15.6 मिमी और 64.4 मिमी के बीच वर्षा को ‘मध्यम’, 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच वर्षा को ‘भारी’ तथा 115.5 मिमी से अधिक वर्षा को ‘बहुत भारी’ श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के पालम में आठ मिमी, रिज में 10.4 मिमी, आयानगर में 5.1 मिमी और सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र पर 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले दिन में, सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में सफदरजंग वेधशाला में 68.1 मिमी बारिश दर्ज की थी। Weather Update
Read Also: MohanBhagwat: संघ का निर्माण भारत को केंद्र में रखकर हुआ है और इसकी सार्थकता भारत के विश्वगुरु बनने में है – डॉ. मोहन भागवत
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसी अवधि के दौरान रिज में 129.5 मिमी, लोधी रोड में 71.8 मिमी, प्रगति मैदान में 45.5 मिमी और पूसा में 37.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, मधुबन चौक, पीरागढ़ी रोड और शादीपुर पर भारी यातायात जाम की सूचना मिली। ओल्ड रोहतक रोड, एम्स क्रॉसिंग, आईटीओ क्षेत्र और महरौली-बदरपुर रोड पर भी जलभराव देखा गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है। Weather Update
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। मानकों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। Weather Update