Weather Update: केरल में बारिश की वजह से भारी हुआ है। राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा है कि राज्य में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका है। मंत्री राजन ने कहा, “चार-पांच दिन तक भारी बारिश जारी रहेगी। राज्य में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार 586 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 21 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। कल के आंकड़ों के साथ ये आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
Read also- रात को नहीं आती नींद, अपनाएं ये 5 आसान उपाय और सोएं चैन की नींद
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सुबह आठ बजे तक औसतन 500 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य नहीं है। भूस्खलन की संभावना है। 29 और 30 मई को बारिश और हवाएं बढ़ेंगी क्योंकि मिट्टी बह रही है। इन दिनों विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। हमने जिला अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है
हालात को देखते हुए लगभग 4,000 राहत शिविर तैयार किए गए हैं। फिलहाल 16 कैंपों में 467 लोग रह रहे हैं। पालतू पशुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।मंत्री के. राजन के मुताबिक बिजली विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) ने कहा कि लगातार भारी बारिश और हवाओं के कारण वितरण क्षेत्र को 56.77 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।
Read also- Vikram Misri US Visit: अमेरिका रवाना हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी, भारत-अमेरिका रिश्तों में आएगी नई मजबूती
केएसईबी ने बयान में कहा गया है कि बारिश की वजह से अब तक 1,596 उच्च-तनाव वाली चौकियां और 10,573 निम्न-तनाव वाली चौकियां नष्ट हो गई हैं।हालांकि, मंत्री राजन ने भरोसा जताया है कि राज्य पूरी तरह तैयार है और स्थानीय स्वशासन निकाय प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं।बांध सुरक्षा के संबंध में उन्होंने कहा, “फिलहाल बांधों में कहीं भी कोई खतरा नहीं है। बांधों को किसी भी सूरत में रात के वक्त नहीं खोला जाएगा।