Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार 20 अगस्त को भारी बारिश के बाद आज (21 अगस्त) हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश फिर से शुरू होने वाली है। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार 21 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन अधिक बारिश नहीं होगी। इसके पलट मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश के भी आसार व्यक्त किए हैं।
Read Also: Bharat Bandh: सड़कों पर उतरा SC-ST समाज, देशभर में आज संपूर्ण भारत बंद
बता दें, मंगलवार 20 अगस्त को अच्छी बारिश के बाद एक दिन का विश्राम हो सकता है। यानी अगर आज बारिश नहीं हुई तो कल यानी 22 अगस्त से 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD का पूर्वानुमान है कि इन दिनों आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम मात्रा में बारिश होगी। लेकिन तापमान में एक प्वाइंट की वृद्धि देखी जा सकती है। 20 अगस्त को 24 डिग्री से अधिक तापमान रहा। जो आज 25 हो सकता है। 22 अगस्त को तापमान 26 डिग्री से 34 डिग्री तक पहुंच सकता है यानी बारिश होने पर भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
Read Also: Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आज से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे
किंतु स्काईमेट, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक अन्य संस्था, का अनुमान है कि इस हफ्ते दिल्ली में कुछ बारिश होगी। स्काईमेट ने बताया कि दिल्ली में पिछले हफ्ते के अंत में मॉनसून की गतिविधियां उत्कृष्ट रही हैं। सोमवार 19 अगस्त को भी रक्षाबंधन के दिन मौसम शांत रहा। दिल्ली में ऐसा मौसम पहले से अनुमानित था। इस हफ्ते भी इसी तरह का मौसम रहेगा। लेकिन मंगलवार 20 अगस्त को बहुत बारिश हुई। दिल्ली की मासिक बारिश की सीमा पहले ही पूरी हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
