Weather Update: दिल्ली के कुछ इलाकों में शनिवार 10 अगस्त को झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.2 डिग्री कम है।
Read Also: मयूर विहार में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगी आग, मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली में दिन के समय बादल छाए रहे और गरज के साथ हल्की बारिश भी हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कहा कि बारिश की वजह से रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया।
