Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश होने से सुहावना हुआ मौसम, कई इलाकों में जलभराव बना लोगों के लिए आफत

Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश होने से आज मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। बीते दिन से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

Read Also: West Bengal Governor: दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

आपको बता दें, दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह ही झमाझम बारिश होने से मौसम( Weather) सुहावना हो गया है। मगर कई इलाकों में जलभराव की समस्या लोगों की लिए आफत बन गई है। इसके दूसरी ओर सड़कों पर जाम का झाम भी देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह ऑफिस के लिए या अन्य किसी काम से निकले लोग बीच रास्ते में फंसे पड़े हैं और बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम( Weather ) में ठंडक तो आई है, लेकिन कई जगहों पर जलभराव जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं। दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम सुहावना तो हुआ है, लेकिन जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने पहले ही बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *