Weather Update: जम्मू कश्मीर में 2 जनवरी गुरुवार को भी अलग-अलग जगहों पर सड़कों से बर्फ हटाना जारी रहा। घाटी में कई जगहों पर भारी बर्फबारी हुई है। इनमें बांदीपोरा, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, पहलगाम, सोपोर और टंगमर्ग शामिल हैं। मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने के लिए बर्फ हटाने की मशीनों के साथ कई टीम अपने काम में जुटी हैं, ताकि लोगों के लिए आवाजाही सुनिश्चित हो। लोकप्रिय पर्यटन केंद्र गुलमर्ग में सड़क से बर्फ हटाने का काम जोर-शोर से चल रहा है, ताकि वहां जाने के लिए लोगों का इंतजार खत्म हो। कश्मीर में इन दिनों चिल्लई-कला का दौर चल रहा है। 40 दिन तक कठोर सर्दियों का दौर 21 दिसंबर से शुरू हुआ है। इस दौरान काफी बर्फबारी होती है और तापमान काफी कम हो जाता है।
Read Also: चारों ओर ठंड और कोहरे का प्रकोप, घने कोहरे से लोगों को हो रही परेशानी
चिल्लई-कलां का दौर 30 जनवरी को खत्म होगा। हालांकि शीत लहर उसके बाद भी चलेगी। चिल्लई-कलां के बाद 20 दिन तक चिल्लई-खुर्द और फिर 10 दिन तक चिल्लई-बच्चा का दौर रहेगा। कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से जम्मू कश्मीर पर लगातार दो बार पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ रहा है। विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का पहला दौर एक-दो जनवरी को है। इस दौरन बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक कई जगहों पर बर्फबारी हुई।
Read Also: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ की तैयारियां जारी, ड्रोन से ली गई शानदार तस्वीरें
पश्चिमी विक्षोभ का दूसरा दौर तीन से छह जनवरी तक रहेगा। इस दौरान भी कई जगहों पर हल्की या ज्यादा बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर चार से छह जनवरी तक रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान ऊंची जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।