Weather Update: शुक्रवार यानी की आज 9 अगस्त को भी मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। गुरुवार 8 अगस्त को भी अवध और तराई में बहुत बारिश हुई। लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर और सोनभद्र में भी भारी बारिश हुई। Weather Update
Read Also: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले बने पहले भारतीय
बता दें, आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद शामिल हैं।
Read Also: पारस पत्थर क्या है, कहाँ पाया जाता है,जानें पारस पत्थर से जुड़ी रोचक कहानी
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। जिन जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, जालौन हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के कई इलाके शामिल हैं।
