फर्जी दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार, फेक आधार लेकर भारत में कर रहे थे प्रवेश

West Bengal: Bangladeshi couple arrested with fake documents, were entering India with fake Aadhaar, bulandshahar-crime, Bangladeshi couple arrested, fake documents recovered, Union Home Ministry, crime news, Bulandshahr,News,National News, #Bangladesh, #Crime, #WestBengal, #police-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर भारत में घुस रहे बांग्लादेशी दंपती को बीएसएफ ने हिरासत में लिया। बीएसएफ ने बुधवार यानी की आज 7 अगस्त को कूचबिहार के चंगराबांधा इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर दंपती को पकड़ा।

Read Also: UP में अब प्रॉपर्टी का बंटवारा हुआ आसान, सिर्फ लगेंगे 5 हजार रुपए

बता दें, दंपती के बैग की तलाशी के दौरान भारत में बना आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में दंपती ने बताया कि भारत में इलाज कराने के लिए उन्होंने आधार कार्ड और पैन बनवाया था। दंपती का नाम एनानुल हक सोहेल और संजीदा ज़िना इलाही है, उनके साथ एक बच्चा भी था।

Read Also: स्वदेश लौटीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास

एनामुल के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बना था। सोहेल ने बताया कि इसके पहले भी वो भारत में इलाज कराने के लिए आ चुका है। एनामुल ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 2020 में 20 हजार रुपये देकर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया था। सात दिन के वीजा के साथ भारत में एंट्री करने की कोशिश के बाद बीएसएफ ने दंपती को हिरासत में ले लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *