West Bengal: सिलीगुड़ी में डेंगू से मौत का पहला मामला आया सामने

West Bengal: First case of death due to dengue reported in Siliguri, darjeeling-local,news,state,Dengue in Siliguri, one died in, North Bengal Medical College and, Hospital, Siliguri News, Darjeeling News, West Bengal News,News,National News,West Bengal news, #dengue, #denguefever, #Siliguri, #WestBengal-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में डेंगू की चपेट मेें आए नौ साल के बच्चे की मौत हो गई, जो कि दार्जिलिंग जिले में डेंगू से मौत का पहला मामला है। डेंगू हेमोरेजिक शॉक सिंड्रोम’ के वजह से बच्चे की मौत हुई और इसके पीछे कि वजह थ्रोम्बोसाइटोपेनिया और कॉर्डियो रिस्पिरेटरी फेलियर है।

Read Also: Crime News : तेज रफ्तार बाइक चलाने से हुआ हादसा, डिवाइडर से टक्कर में 3की मौत,2 घायल

घर वालों ने बताया कि तेज बुखार होने पर उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बच्चे की मां ने कहा कि डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को डेंगू है। सिलीगुड़ी में इस साल अब तक डेंगू के 30 मामले आ चुके हैं।लोगों के कहने के बाद सफाई अभियान चल रहा है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर जहां भी पानी इकठ्ठा हो जाता है वहां पनपता है। सिलीगुड़ी मेयर गौतम देब, ने कहा कि ये देखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है कि बच्ची का इलाज सही तरीके से चल रहा था कि नहीं। एसएमसी में विपक्ष के नेता और बीजेपी पार्षद अमित जैन ने सिलीगुड़ी में डेंगू से निपटने के लिए एसएमसी को लापरवाह बताया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *