Heart News: दिल की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हार्ट का ध्यान न रखने के कारण शरीर में अनेक प्रकार के गंभीर रोग घेर लेते है।दिल की सेहत को नुकसान पहुंचने के पीछे कई कारण हो सकते हैं और इसी वजह से आज उम्रदराज लोगों के साथ जवानों में भी हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। खराब लाइफस्टाइल जिसमें एक्सरसाइज न करना, चीनी से भरपूर अस्वस्थ डाइट लेना और तनाव हमारे दिल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। दिल की सेहत का ध्यान न रखने के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
Read also- Tamil Nadu: तूतुकुडी हवाईअड्डे पर बम मिलने की खबर निकली अफवाह, Airlines को मिले ई-मेल ने मचाया हड़कंप
हार्ट मसल्स हो सकती है कमजोर- कई बार हार्ट शरीर की जरूरत के हिसाब से ब्लड पंप नहीं पाता हैं. इस कंडीशन में हार्ट मसल्स कमजोर हो जाती हैं और सही तरीके से काम नहीं कर पाने के कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फेल होने के बाद हार्ट खुद से ठीक हो सकता है. इसकी कितनी गुंजाइश होती है।
क्या हार्ट फेल होने को ठीक हो सकता है – कई बार हार्ट फेल होने की वजह से हार्ट अटैक पड़ता है, जिससे हार्ट मसल्स का बड़ा हिस्सा खराब हो जाता है. इस बीमारी को दवाइयों से ठीक नहीं किया जा सकता है. मतलब इस बीमारी को पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है. हालांकि, अगर बीमारी का जल्दी पता चल जाए और सही इलाज मिल जाए तो इसका सही समय पर इलाज किया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार हार्ट फेल होने के बाद खुद ठीक नहीं हो सकता है लेकिन इससे होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकता है।
दिल का दौरा क्यों पड़ता है? हार्ट अटैक को मेडिकल भाषा में मायोकार्डियल इंफार्क्शन कहते हैं। जब दिल की मांसपेशियों को उचित मात्रा में खून नहीं मिल पाता है, तो हार्ट अटैक आ आता है।