Kapil Sibal- राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) “सत्ता” के निर्देशों पर काम कर रहा है। उनका ये बयान ईडी के ये कहे जाने के एक दिन बाद आया है कि उसने कांग्रेस प्रमोटेड नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत लगभग 752 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और इक्विटी शेयर जब्त किए हैं।
कपिल सिब्बल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ईडी को कानून के बारे में इग्नोरेंट नहीं होना चाहिए। मान लीजिए कि मेरे पास रिलायंस में 500 शेयर या टाटा में एक लाख शेयर हैं, तो क्या मैं टाटा का मालिक बन जाऊंगा? या क्या मैं टाटा की संपत्तियों का मालिक बन जाऊंगा। एक शेयरधारक एक शेयरधारक है। संपत्ति हमेशा कंपनी के स्वामित्व में रहती है और अगर कंपनी लिक्विडेशन में जाती है तो इसका मतलब है कि वो अपना कर नहीं चुका सकती है, शेयरधारक का इससे कोई मतलब नहीं है। किसने किसको धोखा दिया?.. Kapil Sibal
Read also-Tulsi Vivah 2023 Puja Vidhi: कब है तुलसी विवाह? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व
कहां हुआ विश्वास का उल्लंघन, किसने की साजिश? मुझे लगता है कि वे कानून जानते हैं और अदालतें भी कानून जानती हैं। मैं थोड़ा हैरान हूं लेकिन आज इस देश में जो हुआ है वो ये है कि ईडी सत्ता के निर्देशों पर काम कर रही है।”
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने जिन अचल संपत्तियों को जब्त किया है, उनमें दिल्ली के आईटीओ में मौजूद नेशनल हेराल्ड का ऑफिस कैंपस, लखनऊ में कैसरबाग के पास मॉल एवेन्यू में नेहरू भवन और मुंबई में हेराल्ड हाउस शामिल हैं।
अस्थायी कुर्की आदेश ऐसे समय आया है जब पांच राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

