नई दिल्ली:भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का आज अंतिम दिन है, जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के प्रगति मैदान में पहुंचने की संभावना है।
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के अधिकारियों का कहना है कि अंतिम दिनों में लगातार भीड़ बढ़ती रही है और शनिवार को 40 से 50 हजार लोगों के आने की संभावना है, हालांकि, इस बार मेला 73 हजार वर्ग मीटर में आयोजित हो रहा है,जिसके चलते व्यवस्था बनाने में दिक्कत नहीं है।
उधर, व्यापार मेले के अंतिम दिन विशेष ऑफर मिलने की संभावना के बीच ज्यादा लोगों के आने की संभावना रहती है, पहले से देखते आ रहे हैं कि अंतिम दिन सामान्य दिनों की तुलना में दो गुना तक भीड़ आ जाती है, शनिवार का दिन होने के चलते अधिकांश ऑफिस बंद रहते हैं, जिस कारण से भी परिवार संग काफी लोग खरीदारी करने के लिए आ सकते हैं।
Read also खाकी फिर हुई दागदार!
मेले में शुक्रवार को कपड़ों से लेकर पेंटिंग और घर की सजावट तक के अन्य सामानों पर छूट मिलने से लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। झारखंड, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश के पवेलियन हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम तक के सामान पर विशेष छूट में सामान बेचे जा रहे हैं।
यहां आपको अपने आप को संवारने से लेकर अपने घर तक को संवारने या फिर उपहार में देने के लिए सैकड़ों चीज़ें मिल जाएंगी और इनकी ख़ासियत ये है, कि सभी सामान उन राज्यों की विशेषता हैं और अपने मूल स्वरूप में हैं, इनके कारीगरों से या सेलर से ये सीधा सामान ख़रीद सकते हैं।
संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया और विपक्षी पार्टी के शामिल नहीं होने पर प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया
ऐसे में आज अंतिम दिन व्यापार मेले में खरीदारी करने का सुनहरा मौका है और सरल, हुनर हाट, खादी इंडिया से लेकर नौ देशों के पवेलियन में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं, इसके सा थ ही हाथ से बने मुरब्बे से लेकर शहद और आचार व अन्य व्यंजन भी अपनी पसंद के खरीद सकते हैं।
वैसे तो यहां मिलने वाले सामान की क्वॉलिटी अपने-आप में शानदार होती है, जिस वजह से इनके दाम खलते नहीं हैं, लेकिन आख़िरी दिन होने की वजह से बाहर से आए सेलर कई बार आम दिनों के मुकाबले आज सामान के दाम घटा देते हैं और ऐसे में आप एक बेहतर सामान वाजिब दाम पर खरीद सकते हैं ।
सरल मेले में 135 हुनर हार्ट में दो सौ से अधिक और खादी इंडिया में 48 स्टाल लगे हैं, पूरे मेले में तीन हजार से अधिक स्टाल हैं, जिनमें से अधिकांश पर अब विशेष छूट व ऑफर शुरू हो गया है और इसका असर शुक्रवार को भी देखने को मिला लगभग सभी पवेलियन में खरीदारी करने वाले लोगों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
