प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन किया समारोह में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में पीएम ने कहा कि जब न्याय तंत्र समय पर सजा देता है तो गुनहगारों के अंदर भय होता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद हमारे देश के कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम होना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हम इसमें पीछे रह गए। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी आम लोग पुलिस से दूर रहना चाहते हैं।हमारे देश में ऐसी मैन पावर को सुरक्षा के क्षेत्र में लाना जरूरी है, जो सामान्य मानवी के मन में मित्रता की, विश्वास की अनुभूति कर सके।
Read Also 5 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद G-23 के नेताओं ने बैठक की
पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी से पुलिस की दोस्ती और विश्वास का अनुभव कराने के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल को बदलने की जरूरत है। इसी के चलते देश भर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का विस्तार किया जाएगा। पीएम मोदी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान पुलिस के मानवीय कामों का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने न सिर्फ लोगों को सुरक्षा दी, बल्कि भूखों तक खाना और दवा पहुंचाकर अपनी मानवीय तस्वीर भी दिखाई।
पीएम मोदी ने क्राइम और तकनीक की बात करते हुए आगे कहा कि हम ऐसे वक्त में हैं जहां किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए तकनीकी ज्ञान होना एक बड़ी चुनौती है। अगर हम टेक्नोफ्रेंडली नहीं है तो जो काम समय पर हो जाना चाहिये उसे पूरा करने में ज्यादा समय लगता है।आजकल कई क्राइम तकनीक के जरिये हो रही है।साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है जहां ऐसी दो यूनिवर्सिटी है।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में भी गांधीनगर वाइब्रेंट एरिया बनता जा रहा है। हमारे देश में एक ही इलाके में कई सारी यूनिवर्सिटी हैं और दो यूनिवर्सिटी तो ऐसी हैं जो पूरे विश्व में सिर्फ भारत में ही है।पीएम ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में कहीं पर नहीं है। समारोह में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात में पुलिस विभाग का आधुनिकीकरण किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

