Kapil Sibal : राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को हर फेस के पहले वोटिंग रिकॉर्ड को जारी करने का निर्देश देने को कहा है।राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि ईवीएम मशीन के डेटा को करीब दो या तीन साल तक हिफाजत से रखना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को निर्देश जारी करना चाहिए कि चुनाव आयोग वोटिंग के हर फेस में पोलिंग रिकॉर्ड को काउंटिंग से पहले ही जारी कर दे ताकि कोई भी उम्मीदवार गलत तरीके से ना चुना जाए।
Read also- Odisha Politics: पांडियन का दावा, ओडिशा में फिर से जीतेगी बीजद, CM Patnaik की लोकप्रियता बरकरार
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ये जो लॉग्स है, ये जो डेटा है मशीन का, ईवीएम मशीन का इसको लगभग दो या तीन साल हिफाजत से रखना चाहिए और हम चाहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट डाएरेक्ट करे, आदेश करे कि ये लॉग्स हिफाजत से रखने चाहिए इलेक्शन कमिशन को और हर फेस आफ वोटिंग जो पोल में होता है वो रिकॉर्ड काउंटिंग से पहले बताया जाए ताकि गलत, अवैध तरीके से कोई प्रत्याशी जो है वो नहीं चुना जाए।”
Read also- Crime: देवर को थी अवैध संबंध की भनक, भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर को मौत के घाट उतारा
लोकसभा चुनाव में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। याचिका में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर फॉर्म 17सी डाटा जारी करने की मांग की गई है। वहीं चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर फॉर्म 17सी के आधार पर मतदान डाटा सार्वजनिक किया गया तो इससे मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter