अमन पांडेय : अडाणी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, उनके कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे हैं। अगर गौतम अडाणी की पर्सनल लाइफ की बात करे तो अडाणी अपनी पत्नी को अपने जीवन का अर्धस्तंभ बताते हैं। अडाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी तरक्की के लिए प्रीती अडाणी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया था। उन्होंने अपनी शादी पर भी बात की थी और कहा था कि जब वह प्रीति से शादी के लिए बार मिले तो बहुत चुप थे।
बता दें कि गौतम अडाणी और प्रीति की अरेंज मैरिज हुई थी। पहली मुलाकात को लेकर अडाणी ने बताया था कि वह बहुत शर्मीले थे। अडाणी ने कहा था, मैं अनपढ़़ आदमी और वो डॉक्टर तो नेचुरल थोड़ा मिसमैच तो था ही।कहा जाता है कि दोनों की शादी उनके परिवार के बड़ो की तरफ से तय की गई थी।प्रीती की बात करें तो, उनका जन्म मुंबई में हुआ था। इसके बाद वह अहमदाबाद आ गई थीं। वह कुछ समय के लिए अपने परिवार के साथ अमेरिका में भी चुकी हैं।
प्रीति पढ़ाई मे काफी अच्छी थीं। उन्होंने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अहमदाबाद में क्वालीफाई कर डॉक्टर की पढ़ाई की। लेकिन शादी के बाद उन्हें अपना करियर छोड़ना पडा। शादी के बाद 1996 में वो गौतम अडाणी के एनजीओ अडाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन बन गईं।
Read also:-अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में लगातार गिरावट, बाकी कंपनियों का भी बुरा हाल
इतने बड़े साम्राज्य को खड़ा करने में अडानी को अपनी पत्नी का बखूबी साथ मिला है. वो कहते हैं, ‘प्रीति जी मेरा आधा स्तंभ हैं और वो फैमिली, दो बच्चों, मेरी पोती, उनको भी संभाल रही हैं। वो फाउंडेशन (अडानी फाउंडेशन) का काम भी संभाल रही हैं और फिर वो एक डॉक्टर हैं।उन्होंने अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर मुझे पूरा सपोर्ट किया।उन्होंने फैमिली को संभाला, बच्चों को बड़ा किया। और जब बच्चे बड़े हो गए तो फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल ली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

