यमुनानगर- हरियाणा के यमुनानगर में इनेलो के दिग्गज नेता और विधायक अभय चौटाला ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो आगे आने वाले चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष नेताओं को ED के माध्यम से जेल भेजा जाएगा जिसका जीता जागता उदाहरण अभी दिखाई भी दे रहा है।
अभय चौटाला ने कहा कि जो नेता मुखर होकर सरकार से लड़ रहे हैं उन पर ED का दुरुपयोग लगातार किया जा रहा है। विपक्षी दलों को समझना होगा कि जेल जाना है या इकट्ठे होकर बीजेपी का मुकाबला करना है। चौटाला ने दिलबाग सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी लगातार ED का दुरुपयोग कर रही है। हम सबके सामने है कि दिलबाग सिंह के घर से ना तो कोई दस्तावेज मिले हैं और ना ही कोई कैश मिला है। जिसके घर से कैश मिला है वह बड़े ही आराम से घर बैठा है लेकिन हम बीजेपी को कहना चाहेंगे कि ऐसी कार्रवाई से हमारा ना कोई नेता और ना ही कोई वर्कर डरने वाला है।
Read Also: मां-बेटी के अंडरगारमेंट्स चुराता था पड़ोसी इंजीनियर, राज खुला तो घर में घुसकर पीटा
अभय चौटाला ने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने लगातार विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से घोटाले को लेकर सवाल पूछे हैं। लेकिन बीजेपी की तरफ से मेरे सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। इस सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं ऐसे में विपक्ष को एकजुट होकर बीजेपी को आईना दिखाने की जरूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

