(अजित सिंह)- दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की SWR टीम ने अंतराज्यीय आर्म्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया जिसका नाम धारा सिंह है। जो कि बुरहानपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। सेल ने इसके पास से 14 पिस्टल बरामद की है, सेल के मुताबिक पवन नाम का हथियार सप्लायर पूरे इंडिया में हथियारों की सप्लाई करवाता है और गैंगस्टर और गुर्गों को अच्छे दामों में हथियार और कारतूस बेचा करता है। स्पेशल सेल ने धारा सिंह को गिरफ्तार किया है वह पवन का एसोसिएट है और इसके कहने पर दिल्ली एनसीआर में बदमाशों को हाथियरो की सप्पलाई करता था।
धारा सिंह ने लगभग 12 से 15 साल पहले अवैध हथियार और कारतूस की खरीद और बिक्री का काम शुरू किया था। वह मध्य प्रदेश में स्थानीय निर्माताओं से हथियारों को खरीदता था और दिल्ली/एनसीआर, राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में अलग अलग गिरोहों को इसकी स्पलाई करता था। वह जगत निवासी सिंघाना, एमपी के गनरनर सिंडिकेट से भी जुड़ा था। 2022 में जगत को मध्य प्रदेश पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस इस गैंग के 4 हथियार तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, मनप्रीत, दिलशाद, मांगेराम, दाऊद है। स्पेशल सेल ने लंबे समय से मध्य प्रदेश – दिल्ली हथियार सिंडिकेट को पकड़ने के लिए इनपुट जुटा रही थी, सेल को एक इनपुट मिला कि धारा सिंह धौला कुआं के पास आने वाला है सेल ने इनपुट के बाद उसको हथियारों संग गिरफ्तार कर लिया।
आर्म्स सप्लायर 8 हजार से 10 हजार की पिस्टल खरीद बदमाशों और गैंग के गुर्गे को 25 हजार से 30 हजार में एक पिस्टल बेचा करता था पुलिस के मुताबिक लगभग 1500 से ज्यादा हथियार अब तक ये गैंग सप्लाई कर चुका है हालांकि इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत जरूर मिली है लेकिन गैंग का किंगपिन पवन मध्य प्रदेश का रहने वाला है वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
