(प्रणय शर्मा): दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुए प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-समने है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रदूषण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से फेल हुई है।
दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली मैं एक बार फिर प्रदूषण देखने को मिला प्रदूषण के मुद्दे पर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के सभी दावे पूरी तरीके से फेल साबित हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार जितनी भी मुहिम चला रही है वह सिर्फ काजी है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में चाहे बात स्मॉग टावर की करें या फिर पानी के छिड़काव की करें केजरीवाल सरकार कहीं भी इसे लेकर काम करती हुई नजर नहीं आ रही है। उन्होंने पंजाब में जल रही पराली का मुद्दा भी उठाया आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब में पर आदि की घटनाएं बढ़ रही है। लेकिन केजरीवाल सरकार इस पर मौन साधे हुए हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने जो कदम उठाए। वह पूरी तरीके से विफल साबित हुए हैं दिल्ली में रोजाना वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। लेकिन केजरीवाल सरकार अपने झूठे प्रचार प्रसार में व्यस्त है। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवासी हर साल इसी प्रदूषण को झेलने के लिए मजबूर हैं। लेकिन केजरीवाल सरकार झूठे वादे और आंकड़े दिखाकर दिल्लीवासियों को भ्रमित करने का काम कर रही है।
Read also: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एंटी स्मॉग गन से किया जा रहा है पानी का छिड़काव
जहां एक तरफ विपक्ष दावा कर रहा है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ा है, तो वहीं दिल्ली सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले में दिवाली के मौके पर प्रदूषण काफी हद तक कम हुआ है। देखने वाली बात यही होगी कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में आखिर कितनी कमी देखने को मिलती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

