CM Shivraj Singh Chauhan– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पक्का मकान देगी। साथ ही बच्चों के लिए निजी स्कूलों से बेहतर स्कूल बनाएंगे।..CM Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आ सका है उन्हें भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लाडली आवास योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसे अंतिम रूप देने के बाद सभी के लिए ‘पक्के’ घरों के लिए पैसा दिया जाएगा।
Read also- नीदरलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी में हुए बदलाव पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि हर परिवार में एक रोजगार देंगे ताकि बेरोजगारी के कारण परेशान ना हो परिवार। मेरे बहनों-भाइयों सुन लो चार-पांच चीजें और कहूंगा जल्दी-जल्दी कि कई लोग अभी कच्चे मकानों में रह रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं आ पा रहे हैं, जिनके नाम छूट गए वो चिंता ना करें उनके लिए अब मैंने बना दी मख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना। फॉर्म भरना चालू हो गए हैं इसकी पूरी सूची फाइनल करके पक्के मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। चिंता मत करना हर एक के पक्के मकान बनवाएंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में चुनावी रैली में कहा कि वो बच्चों के लिए निजी स्कूलों से बेहतर स्कूल बनाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों और किसानों के लिए शिक्षा के अलग प्रावधान को वो बदल देंगे। उन्होंने कहा कि श्योपुर में 10 स्कूल बनाए जाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने हर 25-30 गांव में एक अच्छा स्कूल बनाने का भी वादा किया। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

