क्या राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनेंगे ? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने की अपील की गई है।
लोकसभा में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता नियुक्त किए जाने के लिए कांग्रेस कार्य समिति CWC ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव पर अब राहुल गांधी ने विचार करने के लिए समय मांगा है। दिल्ली के अशोका होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। मीटिंग में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग की गई है। इसके लिए प्रस्ताव भी पास किया गया है।
Read Also: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां जोरों पर, कई विदेशी मेहमान बढ़ाएंगे कार्यक्रम की शोभा !
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है। चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए है। इन मुद्दों को अब संसद के अंदर और अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने की आवश्यकता है। संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।
हालांकि, राहुल गांधी ने इस प्रस्ताव पर सोच विचार के लिए समय मांगा है। वहीं बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जहां जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां-वहां पार्टी की सीटें बढ़ी है। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को बधाई दी। खरगे ने कहा कि जनता ने हम में विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है। हिंदुस्तान के मतदाताओं ने BJP के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है।
मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी तो केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हमारे नेताओं को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। जब हमारे गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण मिलेगा हम इसके बारे में सोचेंगे।
Read Also: CWC की बैठक संपन्न, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव हुआ पारित
लोकसभा चुनाव परिणाम के मद्देनजर CWC की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें ये भी कहा किया कि भविष्य में भी इंडिया गठबंधन जारी रहेगा और सभी दलों के नेता मिलकर काम करेंगे। वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य कुछ नेताओं ने आदमी पार्टी से गठजोड़ खत्म करने की तैयारी की है। अलका लांबा ने तो अपने बयान में खुलकर कहा है कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने और स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
