(अजय पाल): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले बहुत बड़ी घटना सामने आयी है। जिसमें एक लड़के ने अपने ही महिला दोस्त की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी उड़ीसा के बलांगीर में एक महिला की अधजले शव मिलने के बाद बाद हुई। हालाँकि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली तनु कुर्रे प्राइवेट बैंक में नौकरी करती थी। लेकिन ऑफिस से आने के बाद उसका घरवालों से बात नहीं हो पायी जिससे वो काफी परेशान हो गए। परिजनों ने तनु से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन पर उनकी बात नहीं हो सकी। इसके बाद परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। तनु के परिवारवालों ने आरोप लगाया है की बालंगीर मे पहुंचने के बाद सचिन तनु को उसके परिवार वालो से बात नहीं करने दे रहा था। हालांकि तनु की हत्या करने के बाद सचिन मोबाइल से तनु के परिजनों से फ़ोन पर चैट कर रहा था। तनु के परिजनों की जब तनु से बात नहीं हो सकी तब उन्होंने रायपुर पुलिस के पास उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को सबसे पहले शक तनु के बॉयफ्रैन्ड सचिन पर हुआ। तनु की छानबीन करने के बाद रायपुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि बालंगीर में एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। शव को तनु के परिजनों को दिखाया गया। परिजनों ने तनु के शव की पहचान कर ली।
बता दें की तनु का परिवार कोरबा जिले के बालको बस्ती में रहता है। पिता मानसिक रूप से बीमार है। मां ही परिवार का खर्चा चलाती है। परिवार की सारी जिम्मेदारी तनु व उसकी मां पर थी। तनु रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता थी। तनु की हत्या करने का बाद सचिन तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है। वह जल्द ही तनु से शादी करने वाला है। इसी बीच पुलिस को उड़ीसा के बलांगीर के जंगल में युवती की जो लाश मिली है। उसकी पहचान तनु अग्रवाल के रुप में हुई है।
Read also: रक्षा मंत्री ने मुंबई में रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक को किया संबोधित
सचिन अग्रवाल पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिश ने फोन की लोकेशन ट्रेस करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ करी तब आरोपी ने अपना जुर्म कुबूला उसने ही तनु कुर्रे की हत्या की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि तनु का किसी और के साथ संबन्ध है। सचिन अग्रवाल तनु को घुमाने के बहाने बलांगीर में लेकर गया था। जंगल में ले जाकर तनु की निर्मम हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए सचिन ने शव पर पेट्रोल ड़ालकर शव को जला दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
