Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर करें बुराई का दान

 Raksha Bandhan- भिवानी के रुद्रा कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रक्षाबंधन पर्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा, वही इस अवसर पर संकल्प कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बहन और भाइयों ने संकल्प लिया कि वे रक्षा सूत्र को हमेशा सम्मान देंगे.Raksha Bandhan
गौरतलब है कि भाई-बहन के रिश्ते का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के नाम से ही स्पष्ट है, ऐसा बंधन या रिश्ता तो रक्षा सूत्र में बंधा हो। रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। राखी के बदले भाई बहन की रक्षा का वचन लेता है। बहन की हर परेशानी में सहायता करने, उसके सुख दुख में साथ देने का काम एक भाई ही करता है।

Read also –Rozgar Mela: 51 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत बांटे नियुक्तिपत्र

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को  ब्रह्मकुमारी बहन रजनी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व एकता की श्रेणी में भी खड़ा करता है और पाश्चात्य  संस्कृति के प्रहार से बचाता है, इसलिए रक्षाबंधन के पर्व पर हमें एक बुराई का दान करना चाहिए और अच्छे गुणों  को अपनाना चाहिए तथा पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर पवित्र रिश्ते के साथ यह बंधन मनाना चाहिए। कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें एकता की मिसाल से भी जोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *