नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक की अनाउंसमेंट की गई है, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। उनकी इस बायोपिक फिल्म टाइटल ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ रखा गया है। रणदीप हुड्डा इस बायोपिक फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाने जा रहे हैं।
विनायक दामोदर सावरकर एक क्रांतिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, चिंतक, लेखक, कवि, वक्ता, राजनेता और दार्शनिक। सावरकर के कई रुप हैं, कुछ लोगों को लुभाते हैं और कुछ लोगों को रास नहीं आते हैं। उनके जीवन को लेकर तमाम तरह के मिथक हैं। कई ऐसी बातें भी जो कि शायद सही नहीं भी हैं। लेकिन अब इस गुमनाम नायक की कहानी से पूरा देश जल्द ही रूबरू होगा। पिछले साल मई में अनाउंस किया गया था कि विनायक दामोदर सावरकर के ऊपर एक बायोपिक बनने जा रही है। इस बायोपिक को महेश मांजरेकर डॉयरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई।
फिल्म सरबजीत में अपने किरदार के लिए जमकर पसीना बहाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा आजादी के इस गुमनाम नायक का रोल अदा करते नजर आएंगे। ये फिल्म जून 2022 में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ खुद इस बारे में इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ जी जाती है।
स्वतंत्र वीर सावरकर वीर सावरकर के बायोपिक का हिस्सा बनकर आभारी हूं, एस्साइटेड हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन भी फाइनल हो चुका है। इस फिल्म को लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान निकोबार आइलैंड पर शूट किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

