दुनिया भर में डगमगाया यात्रा का संतुलन, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताई सर्वर डाउन होने की वजह

World Airline Server Down: The balance of travel wavered around the world, airport director explained the reason for the server being down. Microsoft cloud outage, microsoft cloud outage news, boarding passes kangra airport, kangra airport, kangra airport update, flights cancelled news, Himachal Pradesh News in Hindi, Latest Himachal Pradesh News in Hindi, Himachal Pradesh Hindi Samachar, #Microsoft, #MicrosoftCloud, #severe, #kangra, #KangraAirport, #airport, #airporttransfer, #flight, #himachalpradesh-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

World Airline Server Down: Microsoft की क्लाउड सर्विस के ठप होने से भारत और अमेरिका के कई देशों की एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसका सीधा असर फ्लाइट बुकिंग, कैंसिलेशन और चेक-इन सेवाओं पर असर पड़ा है। World Airline Server Down:

Read Also: घाव पर मिट्टी लगाना हो सकता है जानलेवा, जानिए किन लोगों को है ज्यादा खतरा?

बता दें, माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से देश भर में फ्लाइट्स पर बुरा असर पड़ा है। साथ ही, कांगड़ा एयरपोर्ट पर सर्वर ठप होने का भी बड़ा प्रभाव पड़ा है। इसपर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण पूरे विश्व में इसका प्रभाव पड़ रहा है। सभी जगह यात्रियों को कठिनाई हो रही है। दुनिया भर के लगभग सभी एयरपोर्ट इससे प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें कांगड़ा एयरपोर्ट भी शामिल है।

Read Also: UPSC ने कराई ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज

उनका कहना है कि सिस्टम के माध्यम से एयरलाइंस को बोर्डिंग पास जारी करने में परेशानी हो रही थी, इसलिए हमने मैनुअल बोर्डिंग पास जारी किए हैं। इस समस्या को हल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि एयरपोर्ट से सभी प्लाइट सामान्य रूप से संचालित हुई हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *