(प्रदीप कुमार): क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में बीते रविवार भारत की हार हुई।ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया।इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में टीम की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।पीएम मोदी का खिलाड़ी से मुलाकात का यह वीडियो अब सामने आया है।
Read also-Uttarkashi Tunnel Collapse : सिल्क्यारा टनल दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान तेज किया गया
पीएमओ की ओर से जारी इस वीडियो में प्रधानमंत्री हार से हताश खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान पीएम के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने वहां कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथाई।प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में हार गए, लेकिन ये होता रहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित और कोहली का हाथ पकड़ के कहा कि, ”आप लोग पूरा 10-10 मैच जीतकर आए हो। ये तो होते रहता है। देश आप लोगों को देख रहा है।पीएम मोदी ने कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की और उनकी पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, “आप लोग मेहनत बहुत किए।’पीएम मोदी ने जडेजा से मिलने के बाद शुभमन गिल से हाथ मिलाया। इसके बाद पीएम मोदी मोहम्मद शमी के पास गए और उन्हें गले लगाया। पीएम ने शमी से कहा कि ”इस बार बहुत अच्छा किया।” फिर पीएम जसप्रीत बुमराह के पास गए और उनसे पूछा कि आप गुजराती बोलते हैं तो बुमराह ने कहा- थोड़ा-थोड़ा।टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने सबके बीच में खड़े होकर कहा कि, ऐसा होते रहता है। साथियों में एक-दूसरे का हौसला बुलंद करते चलिए और जब आपलोग फ्री होकर कभी दिल्ली आएंगे तो बैठूंगा आप लोगों के साथ। मेरी तरफ से आप सबको निमंत्रण है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

