(प्रदीप कुमार) : कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है इसमें बड़े चुनावी वादे किए गए हैं।जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव की घोषणा पत्र जारी किया इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।85 पन्ने के घोषणा-पत्र में पार्टी ने अपनी सात प्रमुख चुनावी गारंटियों पर जोर दिया है। इसके अलावा सत्ता में आने पर 12 वादों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की बात कही गई है।
Read also-World Cup 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार के बाद पीएम मोदी की खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में मुलाकात का वीडियो आज सामने आया
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो राजस्थान में 10 लाख रोजगार और 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी। गांव में बिजनेस करने वालों को बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने का भी वादा किया है. इसके अलावा पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर खड़ा करके हर परिवार को नौकरी देने की बात कही है।साथ ही चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किये जाने का भी एलान किया गया है।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।खरगे ने कहा कि मोदी जी जहां जाते हैं, जिस रैली में जाते हैं, मुझे गालियां देते हैं। अब तो अशोक गहलोत को भी गाली देने लगे हैं। मेरे लिए कहते हैं कि मैंने उनके बाप को गालियां दीं। मैं भला उनकों क्यों गाली देने लगा।खरगे ने कहा कि मैं पीएम के पिता का अपमान करके कहां जाऊंगा। मैं खुद अपनी मां को 75 साल पहले खो चुका हूं। हम कभी किसी को ऐसा कहते ही नहीं, लेकिन झूठों का सरदार हर बार ऐसी बाते बोलता है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि अभी पिछले घोषणा पत्र में हमने जो वादे किए थे उनकों सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के नेताओं ने मिलकर पूरा किया है। सरकार ने 95 प्रतिशत वादे पूरे किए है। अगर किसी घोषणा पत्र में किए हुए वादे कोई सरकार 90 प्रतिशत भी पूरे करती है तो बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने तो राजस्थान में 95 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।