(अजय पाल)-आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का बिगुल बज गया है बता दे कि 5 अक्टूबर से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इसकी आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी। हालांकि उससे पहले 4 अक्टूबर को विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया जाएगा । इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेंगी।
Read also-अक्टूबर में कर रहे हैं कहीं घूमने की प्लानिंग, इन खूबसूरत जगहों पर जाकर कर सकते हैं फुल ऑन मस्ती
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शाम के 7 बजे से होगी।क्रिकेट फैंस इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया के अलावा मशहूर सिंगर आशा भोसले भी अपनी प्रस्तुती देंगे। इसके अलावा अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल भी परफॉर्म करेंगी। वहीं संगीतकार और सिंगर शंकर महादेवन भी अपने बैंड के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से –आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए 8 अक्टूबर को एक दूसरे से टकराने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना था। हालांकि यह बारिश के कारण धुल गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

