World Immunization Day: आपने देखा होगा कि बच्चों को बचपन में कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। ये सभी टीके उन्हें स्वस्थ रखने के लिए लगाए जाते हैं ताकि उन्हें भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस (World immunization day) मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को टीकाकरण का महत्व समझाया जाए।
Read Also: बिहार के सुपौल में मोबाइल फटने से चार लोग घायल
कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत ?
इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2012 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में टीकाकरण (immunization) के महत्व को समझाना और इसे बढ़ावा देना है। संक्रामक रोग या इन्फेक्शन को रोकने के लिए टीकाकरण को सबसे शक्तिशाली हथियार समझा जाता है। यह ना सिर्फ बीमारियों से हमें सुरक्षित रखता है बल्कि इसकी मदद से बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलती है। टीकाकरण साथ ही साथ हमारी इम्यूनिटी को भी दुरुस्त बनाता है।
Read Also: क्या कोर्ट के आपराधिक मामले कर सकते हैं ट्रंप की जीत का मजा किरकिरा ?
टीकाकरण का महत्व
टीकाकरण कई बीमारियों को फैलने से रोकता है। यह घातक बीमारियों के विकास को रोकने में मदद मिलती है। यह उन बीमारियों के खतरे को भी कम करने में मदद करते हैं जो गंभीर रूप धारण कर लेती है। साथ ही साथ टीकाकरण (immunization) कमजोर लोगों को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है। यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को बीमारियां अपना शिकार जल्दी बना लेती है। टीकाकरण नई बीमारियां को रोकने में भी महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

