(अजय पाल) -पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। तमिलनाडु से आए अधीनम संतो ने विधि विधान के साथ अनुष्ठान कराया। पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा गया।
संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने अधीनता संतों का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया में नए संसद भवन की तस्वीरें वायरल हो रही है।
पारंपरिक परिधान में नजर आए पीएम मोदी
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम धोती कुर्ता पहने हुए थे। पीएम ने कुर्ते के ऊपर क्रीम कलर का जैकेट पहन रखा था। पीएम मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। सेंगोल को स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। उसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
Read also – देश को मिली नई संसद की सौगात , पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
वायरल हुई संसद भवन की तस्वीरे
पीएम ने ट्विटर पर उद्घाटन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

