हॉकी टीम के लिए शानदार रहा 2024, ओलंपिक में भारत ने लगातार दूसरी बार जीता मेडल

#HockeyTeam, #TeamIndia, #2024Olympics, #ProudMoment, #MedalWinners, #IndianHockey, #OlympicGlory, #TeamSpirit, #Victory, #Champions, #NationalPride, #Sportsmanship, #HardWorkPaysOff, #GoldMedal, #SilverMedal, #BronzeMedal,

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए अब तक बहुत अच्छा रहा है। इस साल का मुख्य आकर्षण 50 साल के बाद भारत का लगातार ओलंपिक मेडल जीतना रहा। टोक्यो 2020 की सफलता के बाद भारत ने पेरिस में भी मेडल जीता।हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के कड़े मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराया था.Year Ender 2024

Read also-छह दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

इस गर्मी में पेरिस ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहने के साथ, हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली पुरुष टीम ने साबित कर दिया कि तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक मेडल जीतना कोई इत्तेफाक नहीं था।मेडल जीतकर भारत ने यह भी बता दिया था कि लगभग दो दशकों तक टीम के मजबूत स्तंभ रहे पीआर श्रीजेश को उसी तरह से विदाई दी जिसके वे हकदार थे।

Read also-दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन… चुनाव में हेरफेर का आरोप, बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड का पर्दाफाश

ओलंपिक में मेडल के अलावा 2024 में भारत ने एशिया में अपनी पोजीशन मजबूत की थी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर भारत ने एशिया महाद्वीप पर अपना दावा कायम रखा।इस साल अंतरराष्ट्रीय हॉकी में भारत ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया। युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम आने वाले सालों में अपनी ओलंपिक सफलता को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *