यूपी: यूपी में योगी सरकार का कामकाज शुरू हो चुका है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी की 15 करोड़ जनता को नि:शुल्क खाद्यान योजना तीन माह तक के लिए बढ़ा दी गई है। सीएम योगी ने 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना बढ़ा दी है। पहले यह योजना मार्च 2022 तक थी, मगर योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को 3 महीने तक बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है। पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा। इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इस निर्णय के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

