पीएम मोदी ,20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे

(अजय पाल)-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका व मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व प्रथम महिला जिला बाईडन के न्योते पर पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी। 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। वहीं 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। 23  जून को पीएम मोदी कम्युनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेगे।

ऐतिहासिक रहेगी अमेरिका यात्रा -अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी  कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ से बातचीत करेगे। 23 जून को अमेरिका उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व विदेश मंत्री एंटी बिलंकन ने पीएम मोदी के दोपहर के खाने की मेजबानी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रम में हिस्सा लेगे। वे भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।

Read also –नेहरु मेमोरियल म्यूजियम का नाम मोदी सरकार ने बदला, भड़की कांग्रेस

बेहद खास होगी मिस्र यात्रा –अपने दो देशों की विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी  24 व 25  जून को  मिस्र की  यात्रा पर रहेगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली मिस्र यात्रा होगी। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने जनवरी माह में पीएम मोदी को काहिरा आने का निमंत्रण दिया था। जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया था। मिस्र की यात्रा में पीएम मोदी अधिकारिक बैठक के अलावा कई बडी कंपनियों के सीईओ व अन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *