अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

Zarine Khan Death, Zarine Khan,Zarine Khan death,Zarine Khan funeral,Zayed Khan,Sussanne Khan,Farah Khan Ali,Simone Arora,Hrithik Roshan,

 Zarine Khan Death : अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी और वरिष्ठ अभिनेत्री- फिल्म निर्माता जरीन खान का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वो 81 साल की थीं।उनके दो बच्चे इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और अभिनेता जायद खान हैं।पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जरीन उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं और उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम मुंबई में किया गया। सोमवार को एक होटल में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. Zarine Khan Death Zarine Khan Death

Read also- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.62 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर पर

1966 में संजय खान से शादी करने वाली जरीन खान, शादी से पहले कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी थीं और उन्होंने “तेरे घर के सामने” और “एक फूल दो माली” में प्रमुख भूमिकाए निभाई थीं।रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय और जरीन की प्रेम कहानी एक बस स्टॉप पर हुई अचानक मुलाकात से शुरू हुई थी जो बाद में जीवन भर के रिश्ते में बदल गई। Zarine Khan Death Zarine Khan Death

उनके परिवार में उनके पति संजय खान और उनके चार बच्चे सुजैन खान (अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी), सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और अभिनेता जायेद खान हैं।उनके परिवार में फरदीन खान (भतीजा), फिरोज खान और अकबर खान (देवर) और बीबी फातिमा बेगम खान (सास) शामिल हैं।जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, फिल्म जगत के कई सदस्य परिवार को सांत्वना देने के लिए खान के आवास पर पहुंचे। Zarine Khan Death 

Read also- Nykaa Quarterly Profit : नाइका की दूसरी तिमाही में मुनाफे में उछाल, 34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज

जैकी श्रॉफ, शबाना आजमी, बॉबी देओल, ऋतिक रोशन, सोनल चौहान, काजोल, एली गोनी और जैस्मीन भसीन को सुजैन और जायेद खान के आवास पर देखा गया।जरीन खान इंडस्ट्री में अपनी शालीनता, गर्मजोशी और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती थीं।खान परिवार ने इस शोक की घड़ी में निजता बनाए रखने का अनुरोध किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *