Zomato Ankita Tweet: कौन है ये ‘भोपाल की अंकिता’, जिसने एक्स के चक्कर में कर दिया Zomato को परेशान!

Zomato Ankita Tweet- आज के जमाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनियों की मार्केटिंग स्ट्रेटजी का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।सभी कंपनियां अपनी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का तरह -तरह के तरीके अपनाकर अपनी कंपनी का प्रमोशन करती हैं ।सोशल मीडिया के जरिये कंपनियां कई बार अजीबों गरीब अनुभवों को शेयर करती हैं । इन दिनों सोशल मीडिया पर जोमैटो ने एक ऐसा ही प्रकरण शेयर किया हैं । जिसने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई हैं

आपको बता दे कि ज़ोमैटो ने एक ट्वीट में ”भोपाल की अंकिता” से अपने पूर्व पति को खाना भेजने से मना किया हैं ।और साथ ही आग्रह किया। ट्वीट के अनुसार अंकिता ने अपने एक्स के लिए तीन बार ऑर्डर दिए।वह भी कैश ऑन डिलीवरी पर।कंपनी ने लिखा, “भोपाल से अंकिता कृपया अपने पूर्व पति को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें। यह तीसरी बार है – वह भुगतान करने से इंकार कर देते हैं ।

 

अब ये जोमैटो का मजेदार ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं । औऱ इस ट्वीट पर यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं । जो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अंकिता, असल में कोई महिला है या मार्केटिंग रणनीति के लिए एक काल्पनिक चरित्र है.यूजर्स मीम्स और चुटकुले शेयर करने में कर रहे हैं । कुछ का कहना हैं कि वे बदला लेने के लिए किया हैं ।

 Read alos –लव ट्रैंगल के चलते भाई और बहन बने हत्यारे

पोस्ट को अब तक 10 हज़ार से अधिक लाइक, 800 रिट्वीट और सैकड़ों मज़ेदार कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ”यह ठीक है, जोमैटो. ‘डिलीवर ए स्लैप’ नामक एक नई सेवा शुरू करने पर विचार करें. मुझे उम्मीद है कि यह पहल फायदेमंद हो सकती है.” दूसरे ने कमेंट किया, ”जब जिंदगी आपको एक पूर्व-प्रेमी देती है।तो खाना ऑर्डर करें और उसे दिखाएं कि उसमें क्या कमी है!”एक यूजर ने कहा, ”यह ठीक है, जोमैटो. ‘डिलीवर ए स्लैप’ नामक एक नई सेवा शुरू करने पर विचार करें. मुझे उम्मीद है कि यह पहल फायदेमंद हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *