असम में आज तड़के दुःखद घटना हुई है।हाथियों के झुंड के अचानक रेलवे ट्रैक पर आ जाने से 8 हाथियों की दुःखद मौत हो गई। हालांकि सतर्क ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।
Read Also: सोनिया गांधी ने मनरेगा को कुचलने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की
रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 20 दिसंबर, 2025 की सुबह लगभग 2:17 बजे, एन.एफ. रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी भी यात्री को कोई हताहत या चोट नहीं आई है। यह क्षेत्र गुवाहाटी से लगभग 126 किमी दूर है। दुर्घटना राहत दल और संभागीय मुख्यालय के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621 / 2731622 / 2731623 सक्रिय कर दिए गए हैं।
महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी एन.एफ. रेलवे के अधिकारी और लुमडिंग के मंडल रेलवे प्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों में समायोजित किया गया। पटरी से उतरी ट्रेन को प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद सुबह 6:11 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की।
Read Also: Sports News: टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल का कटा पत्ता
रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह घटना एक ऐसे स्थान पर हुई जो हाथी गलियारा नहीं है। हाथियों के झुंड को देखकर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए। हालांकि, हाथी ट्रेन से टकरा गए। उस खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया गया और ट्रेक बहाली का काम शुरू किया गया।
