गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, जो 14 जनवरी तक चलेगा।ये कार्यक्रम गुजरात पर्यटन की तरफ से अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित किया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस आयोजन में देश-विदेश से पतंगबाज हिस्सा लेंगे।
Read also-कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतेगी
सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव का समापन 14 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की पतंग लगातार दो दशकों में नई ऊंचाइयों को पार करती रही है। उन्होंने कहा कि पतंग उत्सव आसमान को छूने तथा नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का एक मौका है, क्योंकि पतंग प्रगति, समृद्धि एवं उड़ान की प्रतीक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

